ब्रेकिंग

मालदेवता सौंग नदी मे शराब पीकर उपद्रव करने पर 18 गिरफ्तार 48 का दून पुलिस पुलिस ने किया चालान

*सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही*

*मालदेवता सौंग नदी में रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान*

 *18 व्यक्तियों को मालदेवता सौंग नदी मे शराब पीकर उपद्रव करने पर किया गिरफ्तार*

 *48 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया चालान*

*12000/-रूपये का वसूला जुर्माना* 

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह* द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । 

उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 05.05.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मालदेवता सौंग नदी में चैकिंग अभियान चलाया गया उक्त चैकिंग अभियान के दौरान सौंग नदी में खुले स्थान पर शराब पीकर उपद्रव करने वालें 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 48 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर उक्त व्यक्तियों से 12000/-रूपये जुर्माना वसूला गया । उक्त अभियान लगातार जारी है । 

*पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष कुन्दन राम

2. उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता

3. उ0नि0 कमलेश प्रसाद चौकी प्रभारी बालावाला

4. म0उ0नि0 रजनी चमोली

5. अपर उ0नि0 सुशील बलूनी 

6. हे0का0 अखिलेश सिंह 

7. कानि0 प्रेम पंवार

8. कानि0 किशनपाल

9. म0का0 शोभा सेमवाल

Related Articles

Back to top button