ब्रेकिंग

रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकार्ड में छेड़छाड़ कर करोड़ों की जमीनों की खरीद-फरोख्त मामले में देहरादून का मशहूर वकील गिरफ़्तार

देहरादून में रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर करोड़ों की ज़मीन की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने  देहरादून के मशहूर वकील कमल विरमानी को गिरफ़्तार कर लिया है। 

करोडों की धोखाधड़ी मामले को सुलझाने के लिए IPS सर्वेश पंवार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने शनिवार देर रात कमल विरमानी को गिरफ़्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीनों की खरीद-फरोख्त में वकील इमरान समेत 9 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

रजिस्ट्रार ऑफिस में पुराने बैनामों में छेड़छाड़ का मामला डेढ़ महीने पहले सामने आया था। प्राथमिक जांच के बाद डीएम ने कोतवाली देहरादून को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी वकील इमरान का नाम सामने आया। एसआईटी ने प्राथमिक पड़ताल के बाद वकील इमरान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आज पूरे मामलें का खुलासा कर सकती है।