uttarkhand

कुमाऊं के सभी जिलों में तीसरी बार यातायात तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

हल्द्वानी। कुमाऊं में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की अब डिजिटल कुंडली बनेगी। ऐसे में अब अगर कोई तीसरी बार यातायात नियम तोड़ता हुआ मिला और उसका चालान हुआ तो उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी लगेगा। 

बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों की लिस्ट जिला स्तर पर तैयार होने लगी है। विभाग लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने और नियमों की पालना कराने के लिए यह कवायद कर रहा है। पुलिस की ओर से बनाया जा रहा ये प्लान अगर सफल रहा तो हादसों पर भी अंकुश लगेगा। 

58 हजार लोगों ने तोड़े यातायात नियम, 34 करोड़ जुर्माना भरा

कुमाऊं में यातायात नियम तोड़ने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है। तीन साल में नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चंपावत में 58 हजार से अधिक लोग यातायात के नियम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक चालानी कार्रवाई ओवर स्पीड, मोबाइल पर बात करना, ड्रंकन ड्राइव, बिना लाइसेंस, ओवर लोडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी पर हुई है। पुलिस तीन साल में 34 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है।

हादसों पर भी लगेगा विराम

यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। क्योंकि अक्सर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। वाहन चालकों पर कार्रवाई होने से यातायात व्यवस्था भी पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

 

पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हर स्तर से कार्रवाई कर रही है। अब वाहन चालकों का डिजिटल तरीके से रिकार्ड देखा जा रहा है। तीसरी बार जो नियम तोड़ते मिलेगा, उसका लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को भेजा जाएगा। –  डा. योगेंद्र सिंह रावत, आईजी कुमाऊं

हल्द्वानी से भीमताल तक 128 वाहनों के चालान

हल्द्वानी: परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी से भीमताल तक अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चला 128 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा पांच आटो और एक ई-रिक्शा को सीज भी किया। सत्यापन न कराने के साथ ही वाहन संबंधी दस्तावेजों में भी कमी थी। आरटीओ प्रवर्तन डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि सीट बेल्ट न पहनने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, मोबाइल का इस्तेमाल, ट्रिपल राइडिंग आदि मामलों में कार्रवाई की गई। टीम में एआरटीओ जितेंद्र सिंघवान, कर अधिकारी गोविंद सिंह, गुरमुख सिंह, आशुतोष डिमरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *