वरिष्ठ पत्रकार अतुल बरतरिया
चुनाव न प्रत्याशी, फिर भी गंगोत्री से तीऱथ के खिलाफ लड़ेंगे आप के कर्नल कोठियाल
तथ्य जांचें बगैर मीडिया ने भी बना दिया हीरो।
देहरादून। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल बहुत जल्दी में दिख रहे हैं। अभी न तो गंगोत्री सीट का चुनाव घोषित हुआ है और न ही भाजपा ने अपना कंडीडेट घोषित किया है। पर नए नए नेता बने कर्नल ने गंगोत्री सीट से सीएम तीरथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की ताल भी ठोंक दी।
अभी यह तय नहीं हुआ है कि गंगोत्री विस सीट पर उप चुनाव होगा भी या नहीं। यह भी तय नहीं हुआ है कि अगर चुनाव होता है तो भाजपा इस सीट से किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी। लेकिन नए नेता बने कर्नल कोठियाल अचानक से ही सक्रिय हो गए। उऩकी ओर से ऐलान किया गया कि गंगोत्री विस सीट से वे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेगे।
आखिरकार नए नेताजी इतनी जल्दी में क्यों हैं। चुनाव होगा या नहीं होगा ये फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग को करना है। अगर चुनाव होता है तो भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, ये फैसला भाजपा को करना है। फिर कर्नल कैसे कह रहे हैं कि गंगोत्री सीट से सीएम का मुकाबला करूंगा। नेताजी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि क्या चुनाव आयोग ने आपको बता दिया कि वहां चुनाव होगा। और यह भी बताना चाहिए कि क्या भाजपा ने उन्हें बता दिया है कि तीरथ सिंह रावत ही प्रत्याशी होंगे।
अगर ऐसा नहीं है तो यह माना जा सकता है कि महज सस्ती लोकप्रियता के लिए ही इस तरह की बात की गई। अहम बात यह भी है कि मुख्य धारा की मीडिया और सोशल मीडिया में भी कर्नल की इस बात को इस तरह से प्रचारित किया गया कि मानों उन्होंने उत्तराखंड के हित में बहुत बड़ा काम करने की कोशिश की।