ऋषिकेश में होली के दिन एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ नीम बीच में नहाने गया था। एसडीआरएफ की टीम ने करीब 20 से 25 फीट गहराई से युवक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान संदीप थापा (21) पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुंघटानी तल्ली तपोवन के रूप में हुई है।
दोस्तों के साथ नीम बीच में नहाने आया एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे एसडीआरफ को सूचना मिली कि एक युवक गंगा में डूब गया है।