uttarkhand

गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया.पुलिस का पीछा करने पर भाग रही थी

हल्द्वानी। गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना मुखानी चौराहे के पास की है। घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया गया है। पिकअप चालक फरार हो गया है। 

पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह मुखानी चौराहे से एक पिकअप गोवंशीय पशुओं को लेकर जा रही थी। तस्करी के शक में बाइक सवार ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया। 

पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक वाहन के पिछले टायरों के पास फंस गई। घटना के बाद घायल को अस्पताल लाया गया और पिकअप चालक भाग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के से वाहन चालक का पता लगाया जाएगा।