देहरादून। प्रदेश में चल रही एक करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वित्त व्यय समिति की बैठकें पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने विभागीय सचिवों से भी विभागीय ईएफसी की बैठकें पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से करने को कहा है।
मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने विभागों द्वारा तैयार की जाने वाली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को ई-डीपीआर के रूप में तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने एनआइसी के माध्यम से भविष्य में परियोजनाओं की ई-डीपीआर बनाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनहित एवं राज्यहित में आवश्यक, महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची तैयार करें, ताकि इनके लिए धनराशि की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने इन योजनाओं की सूची नियोजन विभाग को उपलब्ध कराने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।