uttarkhand

ऋषिकेश डिपो की एक सीएनजी बस में आइएसबीटी कश्मीरी गेट में आग लग गई

ऋषिकेश । बीते गुरुवार की मध्यरात्रि ऋषिकेश डिपो की एक सीएनजी बस में आइएसबीटी कश्मीरी गेट, दिल्ली में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के समय बस खाली खड़ी थी।

उत्तराखंड परिवहन ऋषिकेश डिपो के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र गौतम ने बताया कि घटना गुरुवार मध्यरात्रि करीब 12 बजे की है।

बताया कि गुरुवार शाम 3 बजे ऋषिकेश आइएसबीटी से सीएनजी बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, जो यात्रियों को लेकर सकुशल कश्मीरी गेट पहुंची। इसके बाद बस कश्मीरी गेट पर खड़ी की गई थी, इस दौरान चालक व परिचालक ने बस में अचानक आग की लपटें उठती देखी और इसकी सूचना आइएसबीटी पुलिस व ऋषिकेश डिपो को दी।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। विभागीय स्तर पर इसका वास्तविक कारण पता किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button