भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
बैरक में पुलिसकर्मियों को मिलेगा घर जैसा माहौल
थाना गोविन्दघाट में पुलिस कर्मियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरक का किया गया उद्घाटन।
अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में पुलिस जवानों के रहन-सहन के स्तर को आधुनिक बनाये जाने हेतु पुलिस बैरक,मैस,कार्यालयों के उच्चीकरण करने हेतु निर्देशित किया है। जिससे थके हुए पुलिसकर्मी जब शाम को अपनी ड्यूटी से बैरक में आये तो उन्हें घर जैसी सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रुप से फिट रह सकें। उक्त के क्रम में दिनांक 21/02/2022 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्धारा थाना गोविन्दघाट की स्मार्ट पुलिस बैरक का उद्धाटन किया गया।
एसपी श्वेता चौबे ने पुलिस कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर में सुधार कराते हुए पुरानी बैरकों का आधुनिकीकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त कराया गया है। थाना गोविन्दघाट के कर्मगणों द्धारा ड्यूटी के अतिरिक्त समय में स्वंय श्रमदान कर के खाली पडे हॉल का नवीनीकरण कर एक आदर्श बैरक में स्थापित किया है। जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी के उपरांत बैरक में आकर घर जैसा सुकून महसूस हो सकेगा। थाने की स्मार्ट बैरक में बैड,सामान को सुव्यवस्थित रखने के लिए आलमारियां व टेलीविजन स्थापित किया गया है।
इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक,थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल आदि अधि0/कर्म0 मौजूद थे।