भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड: हाईकोर्ट द्वारा विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में चुनाव स्थगित किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग से पूछा है कि क्या उत्तराखंड में वर्चुअल रैलियां संभव हैं और क्या ऑनलाईन मतदान कराया जा सकता है,हाईकोर्ट ने कहा कि जब वर्चुअल सुनवाई हो सकती है तो वर्चुअल रैली क्यों नहीं हो सकती? सुनवाई की अगली तिथि 12 जनवरी नियत कर शपथपत्र के साथ जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया।
याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया कि प्रदेश में कोविड के मामले तेज से बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार कोविड के मामलों को रोजाना पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रही है। न ही कोविड की एसओपी का पालन करवाया जा रहा है। याचिकर्ता ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी उन्होंने यहां रैलियां की है। इसलिए इन रैलियां पर रोक लगाई जाए।
राज्य सरकार की तरफ से मुख्य स्थायी अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत ने कहा कि सरकार कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोजाना सामने आ रहे कोविड मामलों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।