भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड STF की कुमाऊँ में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की बरामदगी रु 30 लाख की हेरोइन के साथ एक को किया गिरफ्तार।
राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देशन में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़/ गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम मे निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पिछले 3 माह से उत्तराखंड यूपी बॉर्डर क्षेत्र पर नशे के नेटवर्क पर कार्य किया जा रहा था आज उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा कार्यवाही कर थाना पुलभट्टा किच्छा क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर ग्राम सुतैय्या को जाने वाले रास्ते से एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर जाहिद खान निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 370 ग्राम बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग रु 30 लाख हैं
अभियुक्त एक मोटरसाइकिल से बरेली से उत्तराखंड में बेचने के लिए हेरोइन की तस्करी कर ला रहे थे और पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी खेप सप्लाई कर चुके है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों से हेरोइन सप्लाई के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। नशा तस्करों के विरूद्व की गई इस बड़ी कार्यवाही में आरक्षी गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह नशे से दूर रहें किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी वालों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। टीम द्वारा व्यावसायिक मात्रा में हेरोइन की बरामदगी की गई है, जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से तस्करी कर यहां लाई जा रही थी। यह ड्रग्स किस से लाई गई थी और किसने मंगाई थी निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। और नशा तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियों
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
जाहिद खान पुत्र वसी हैदर निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण।-
370 ग्राम अवैध हेरोइन और एक मोटरसाइकिल प्लैटिना
उत्तराखंड एस0टी0एफ0
1-उप निरीक्षक केजी मठपाल
2-का0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा
3-का0 दुर्गा सिंह
4-का0 रियाज अख्तर
5-का0 गोविंद बिष्ट
6. कांस्टेबल गुरवंत सिंह
7. कांस्टेबल संजय कुमार