ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: सीएम धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग, लंबे समय से विरोध दर्ज कर रहे पंडा पुरोहित समाज की प्रदेश सरकार ने मुराद पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग दिया है। अब आगामी कैबिनेट बैठक में देवस्थानम बोर्ड भंग करने को मंजूरी मिलेगी।
तत्पश्चात आगामी विधानसभा सत्र में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का विधेयक पेश होगा। इस तरह विधिवत देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करते हुए पहले से संचालित चारधाम विकास परिषद और बद्री केदार मंदिर समिति को फिर से अस्तित्व में आ जाएगी।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के गठन के समय से ही पंडा पुरोहित समाज इसके खिलाफ लामबंद हैं और लगातार इसको बंद करने की मांग कर रहे थे। यही नहीं इसके विरोध में पंडा पुरोहित समाज ने यह चेतावनी भी दी थी कि यदि देवस्थानम बोर्ड को शीघ्र भंग नहीं कर दिया जाता तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और सत्तारूढ़ दल को कड़ी चुनौती पेश करेंगे। यही कारण है कि तमाम नफा नुकसान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने चुनाव से पूर्व बड़ा फैसला लेकर पंडा पुरोहित समाज का समीकरण साधने का काम किया है।