विशेष

उत्तराखंड एसटीएफ की कार्यवाही को सही मानते हुए सक्षम प्राधिकरण द्वारा नशा तस्कर रिजवान की चल अचल सम्पत्ति को अपने निर्णय में दिये सीज/फ़ीज के आदेश।

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड एसटीएफ की कार्यवाही को सही मानते हुए सक्षम प्राधिकरण द्वारा नशा तस्कर रिजवान की चल अचल सम्पत्ति को अपने निर्णय में दिये सीज/फ़ीज के आदेश।
एसटीएफ का लक्ष्य:नशा मुक्त उत्तराखण्ड
जनपद बरेली,उ0प्र0 से उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे के व्यापार खासकर स्मैक तस्करी के गिरोह सरगना रिजवान को दिनांक 9.6.24 को जनपद बरेली से गिरफ्तार कर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के उक्त सरगना व उसकी पत्नी तवस्सुम के द्वारा नशे के अवैध व्यापार से अर्जित करीब एक करोड़ की अवैध चल अचल सम्पत्ति को एस.टी.एफ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में प्रथम बार एन.डी.पी.एस एक्ट के विधिक प्रावधान के अन्तर्गत पूर्व में सीज/फ्रीज कर सक्षम प्राधिकरण ,नई दिल्‍ली को प्रेषित किया गया था जिसे सक्षम प्राधिकरण ,नई दिल्‍ली (सचिव स्तर)वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपना निर्णय देते हुए अवैध चल अचल सम्पत्ति से सम्बंधित विभागों आर0०टी0ओ0,जनपद बरेली, बैंक प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया / बैंक ऑफ बड़ोदा,स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व सब रजिस्ट्रार मीरगंज/उप
जिलाधिकारी मीरगंज,/ जिला अधिकारी जनपद बरेली को सीज/ फ्रीज के आदेश जारी किए गए।

सीज,/फीज की गई सम्पत्ति का विवरण:-
1- सुपरस्पलेण्डर मोटरसाइकिल रु 59650/- ।
2- एक्टिवा 4 जी रु 70,000/- ।
3 सोनालिका ट्रेक्टर 7,29177 ।
4- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का खात रु 15,129/- ।
5- यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया का खाता रु 89,444/- ।
6- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का खाता रु 36,251/- ।
7- फिनो बैंक ऑफ इंडिया ₹ 38619/- ।
8- .29833हेक्टेयर जमीन ग्राम घटगांव मीरगंज बरेली रु 24 लाख ।
9- .192 हेक्टेयर जमीन ग्राम घटगांव मीरगंज बरेली रु 12 लाख ।
10- .53.235 वर्ग फीट जमीन ग्राम मनकरा मीरगंज जनपद बरेली रु 18 लाख ।
11- 41.63 वर्ग फीट जमीन ग्राम चंद्पुर मीरगंज बरेली ₹4 लाख ।
12- 116 97 गज जमीन फतेहगंज पश्चिमी बरेली रु 36 लाख ।