विशेष

देहरादून:श्री गुरू राम राय यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन

देहरादून:श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रमदीक्षारंभ का शनिवार को समापन हुआ।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।


दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो. यू.एस.रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किउनको हमेशा अपने उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए,समय पालन, सकारात्मक सोच, अनुशासन के साथ आदर्श चरित्र का निर्माण करना होगा।उन्होंने विश्वविद्यालयद्वारा छात्रों के हित में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ. आर. पी सिंह, विश्वविद्यालय शैक्षणिक समन्वयक डाॅ. मालविका कांडपाल ने छात्रों को विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड काॅमर्स स्टडीज के डीन डाॅ. दीपक साहनी के साथ ही स्कूल ऑफ फार्मास्ट्यूकल साइंस की डीनप्रो. अलका चैधरीएवं स्कूल ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन एंड इन्फाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी की डीन प्रो. पारूल गोयल एवं ने अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी।
दीक्षारंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूल ऑफ हयूमेनेटिज एंड सोशल साइंसेस की डीन प्रो. सरस्वती काला, स्कूल ऑफ पैरामेडाकिल साइंसेस की डीन डाॅ. मालविका सिंह एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. कृतिमा उपाध्याय ने उपस्थिति छात्रों को विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के तीसरे दिन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस की डीन प्रो. मनीषा सिंह एवं स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेंस की डीन प्रो. कुमुद सकलानी द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी गई।धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ. कुमुद सकलानी एवं डाॅ. विपुल जैन ने दिया।
इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. मनोज गहलोत, मुख्य प्रोक्टर डाॅ. मनोज तिवारी, डीन रिसर्च प्रो. अरूण कुमार, डाॅ सुमन विजसहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षक, स्टाॅफ और कर्मचारीगण मौजूद थे।