विशेष

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल के अनुरोध पर लोकायुक्त आंदोलन स्थगित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

यूकेडी नेता के अनुरोध पर लोकायुक्त आंदोलन स्थगित

 उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल के अनुरोध के बाद लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले दिन देर शाम स्वास्थ्य में गिरावट आने पर पुलिस प्रशासन ने लोकायुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी परमानंद बलोदी और सुमन बडोनी को जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

 दोनों के सेहत मे आई गिरावट और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को देख के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने उनसे आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया साथ ही अन्य तरीकों से इस अभियान को जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस पर दोनों आंदोलनकारियों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने जूस पिलाकर उनका अनशन छुड़वाया तथा इस अवसर पर मौजूद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

 यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह आंदोलन केवल दो आंदोलनकारियों का कोई व्यक्तिगत आंदोलन नहीं है, बल्कि इसमें पूरे समाज को अपनी भागीदारी करनी चाहिए।

होटल यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाई ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया कि 100 दिन में लोकायुक्त बनाने का वादा करने के बावजूद सरकार मुकर गई।

लोकायुक्त आंदोलन के संयोजक परमानंद बलोदी और सुमन बडोनी ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार 15 दिन के अंदर इस पर कोई निर्णय नहीं लेती तो फिर विभिन्न संगठनों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।”

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने लोकायुक्त  आंदोलनकारियों को हर तरह के समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर यूकेडी के कई नेता मौजूद थे