एक्सक्लूसिव

देहरादून: डॉ.राजेश कुमार के जनहित में कड़े निर्देश जारी जिला स्तरीय अधिकारी अब अपने हर रोज के कामकाज की रिपोर्ट देंगे

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को कुछ अधिकारियों के कार्य दिवस में कार्यस्थल पर मौजूद रहकर काम नहीं करने की सूचना मिलने पर इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए हुए जनहित में कड़े निर्देश जारी किए हैं कि जिला स्तरीय अधिकारियों को अब हर रोज अपने कामकाज की रिपोर्ट डीएम को देनी होगी कि उन्होंने फील्ड में रहकर कार्य किया या कार्यालय में बैठकर पत्रावलियों का निस्तारण किया हैं।
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी सिर्फ फाइलों पर हस्ताक्षर करने की नहीं होती है ना ही उनकी जिम्मेदारी सिर्फ अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी कर पूरी हो जाती है।
मंगलवार को सिट्री मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अपने कामकाज की आख्या डीएम को दी कि वह आशा कार्यकर्ताओं के सचिवालय कूच के दौरान मौके पर उपस्थित रहे और उनकी वार्ता स्वास्थ्य सचिव से करवाई गई।