एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही 160 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही 160 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।
राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के चलते उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़ गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में सीओ एसटीएफ डॉ पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में टीम द्वारा कार्यवाही कर थाना पंतनगर क्क्षेत्रांगत सिडकुल इंपीरियल चौक के पास से एक ड्रग तस्कर रनवीर सिंह गंगवार को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 160 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी के रियासत नाम के स्मैक तस्कर से खरीद कर लाया था और पूर्व में भी उत्तराखंड में कई बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। अभियुक्त वर्ष 2018 में भी हाफिज गंज थाने से 100 ग्राम स्मैक में जेल गया है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है, अभियुक्त से उत्तराखंड में समैक सप्लाई के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गई है कि वह नशे से दूर रहें किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें नशा एक धीमा जहर है जिसे खुद भी बचे तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड (0135 265 6202) से संपर्क करें। टीम द्वारा व्यवसायिक मात्रा में समैक बरामद की गई है, उन्होंने चेतावनी दी हैं कि सीमावर्ती राज्य यूपी के नशे के बड़े सौदागर घर बैठे अपने कैरियरों के माध्यम से उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं, ताकि वे बच सकें लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा ऐसे नशे के सौदागरों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। हाल ही में बरेली के बड़े ड्रग्स तस्कर रिजवान और उसकी संपत्ति के विरुद्ध की गई एसटीएफ की कारवाई इसका ताजा व ज्वलंत उदाहरण है।
एसटीएफ कुमाँऊ यूनिट पंतनगर टीम- उप निरीक्षक के.जी.मठपाल, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र गंगोला, कॉन्स्टेबल प्रमोद रौतेला, कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार ओर कॉन्स्टेबल गुरवंत सिंह।