भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
ऋषिकेश देहरादून में 02 नृृशंस हत्याओं व डकैती का घुमुनतु जाती का 10 साल से फरार 20,000 रूपये के ईनामी कुख्यात डकैत एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा ईनामी वांछितों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के निर्देशों के क्रम में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखंड अजय सिंह द्वारा जनपद देहरादून, थाना ऋषिकेश के मु0अ0स0 219/11 धारा 302,393 भा0द0वि0 एवं जनपद हरिद्वार थाना कलियर मु0अ0स0 372/08 धारा 395/412 भा0द0वि0 में 10,000 रू0 के ईनामी अपराधी मूंगी पुत्र सूमा नि0 घोसीपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश देकर टीमो का गठन कर मुरादाबाद, बरेली, मु0नगर आदि क्षेत्रों में रवाना किया गया। एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड टीम द्वारा अभियुक्त को रतनपुरा थाना पाठवाडा, जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा शातिर किस्म का अपराधी है जो विगत् 10 वर्षो से अपराध कारित करता आया है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घर में घुसकर सोते हुये दो व्यक्तियों की नृृशंस हत्या एवं 04 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर लाखो का सोना चाॅदी लूट कर ले गये थे जिसमें मॅूगी उपरोक्त के साथ तीन साथी 01 जोगेन्द्र उर्फ जोगी 02 नरेश उर्फ छोटा एवं 03 अहसान नाम प्रकाश में आये थे जिनको पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं मूॅगी पर पुलिस महानिरीक्षक , अप0एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था। मूॅगी द्वारा जनपद हरिद्वार थाना कलियर के अन्र्तगत् ग्राम माजरी में अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में रात के समय घर में घुसकर सोते परिवार के साथ मारपीट कर 04 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर सोने चाॅदी का समान लूट कर ले गये थे। जिसमें मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा के अपने अन्य 08 साथियों के साथ डकैती डाली थी जिसमें थाना कलियर से विगत 04 वर्षो से फरार था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था। इससे पूर्व स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा इसके गैंग के 5000-5000 रूपये के ईनामी फाला पुत्र शिब्बु नि0 जाफरपुर मुरादाबाद को दिनाॅक 19.12.2020 को एवं दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर नि0 जाफरपुर, मुरादाबाद को दिनाॅक 17.06.2021 को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अपराधी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड हुई जिसमें थाने पर मु0अ0स0 536,536/2019 धारा 307 भा0द0वि0 एवं 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ। उक्त अपराधी मूॅगी घुमन्नतु जाति से सम्बन्ध रखता है ये लोग समय-समय पर अपना ठिकाना बदल कर गम्भीर अपराध कारित करते रहते है अपनी पहचान छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिये ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर इधर-इधर डेरे बना कर खानाबदोश की तरह रहते है इनका मूल पता डेरा कमालपुर, थाना दिवियापुर जिला औरया, उत्तरप्रदेश है। यह अपराधी पुलिस के पकडे जाने पर हर बार अलग-अलग नाम बताता है जिससे इसकी पहचान छुपी रहे वर्तमान में इसके मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर नाम प्रकाश में आये है। जानकारी में आया है कि इसके विरूद्व, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदो में अभियोग पंजीकृृत है जिनकी जानाकरी की जा रही है।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 219 /11 धारा 302, 393 भा0द0वि0 थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
2. मु0अ0स0 372 / 18 धारा 395 , 412 भा0द0वि0 थाना कलियर, जनपद हरिद्वार।
3. मु0अ0स0 535 /19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मझौला, मुरादाबाद।
4. मु0अ0स0 372 /18 धारा 3 ध् 5 आम्र्स एक्ट जनपद मुरादाबाद।
पुलिस टीमः-
1. नि0 रवि सैनी
2. उ0नि0 उमेश कुमार
3. हे0का0 हितेश कुमार
4. का0 लोकेन्द्र कुमार
5. का0 सॅजय कुमार
6. का0 कैलाश नयाल
7. का0 महेन्द्र नेगी
8. का0 सन्देश यादव (तकनीकी टीम)
9. का0 अनिल कुमार (तकनीकी टीम)