भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
प्रकरण उत्तराखंड डीआईजी गढ़वाल रेंज से जुड़ा हुआ है।पुलिस उपाधीक्षक निमित्त पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के हवाले से प्रतिसार निरीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल को आदेश दिए गए कि डीआईजी के आवास में जो सुरक्षा गार्द तैनात रहती है, वह आवास में लगे सेब के पेड़ को भी बंदरों से बचाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे ओर इस कार्य में यदि किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो पुलिस गार्द के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में सेब के पेड़ को बंदरों से बचाने संबंधी वॉयरल आदेश पत्र जैसे ही डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की जानकारी में आया नीरू गर्ग ने तत्काल ही अत्यंत कड़ा रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को तत्काल कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें कथित रूप से परिक्षेत्रीय आवास पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्थित सेब के पेड़ में फलों को बंदरों से बचाने हेतु तैनात गार्द को निर्देशित करने विषयक आदेश निर्गत किया गया है, जबकि उल्लेखनीय है कि इस तरह का कोई भी पत्र इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है।
एसएसपी पौड़ी को निर्देशित किया गया कि उक्त पत्र किसके द्वारा तैयार किया गया है एवं किसके द्वारा इसे प्रसारित किया जा रहा है के संबंध में गहनतापूर्वक जांच कर दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपनी आख्या तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।