भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स देहरादून द्वारा International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking week 22 जून से 28 जून ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान।
प्रातिवर्ष 26 जून को विश्व स्तर पर International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking यानि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत एoडीoटीoएफ एसoटीoएफo द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशन में आज दिनाक 23.6.21 को ड्रग्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर व पंपलेट तथा बैनर लगाए गए ,इसके साथ फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से जागरूकता से संबंधित वीडियो व ऑडियो प्रचारित व प्रसारित किए गए ।
अपील – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा युवाओं से अपील की गई कि वह नशा करने से बचें तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें।