देश-विदेश

संदीप रेड्डी की फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को किया बहार,जाने किस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस?

मैटरनिटी लीव के बाद दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से कमबैक करने वाली थीं। इस मूवी में उनके अपोजिट प्रभास को कास्ट किया गया है। फैंस कबीर सिंह फेम निर्देशक के साथ दीपिका के इस कोलेबोरेशन के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। लेकिन अब लग रहा कि उनका ये सपना अधूरा ही रह जाएगा। दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया गया है।

 पिछले दिनों ये खबर आई थी कि संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को आउट कर दिया गया है। हालांकि इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की बढ़ती डिमांड्स की वजह से उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया है।

एक तरफ जहां फैंस संदीप रेड्डी वांगा के साथ दीपिका के कोलेबोरेशन का इंतजार कर रहे थे वहीं कुछ तेलुगु मीडिया आउटलेट्स की खबर के मुताबिक उन्हें फिल्म से ही बाहर कर दिया गया है। इसके बाद ये कयास लगने लगे कि प्रभास के अपोजिट किसे इस मूवी में कास्ट किया जाएगा।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा रुक्मिणी वसंत को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट कर सकते हैं। आकाशवाणी के अनुसार, सप्त सागरदाचे एलो फेम रुक्मिणी वसंत फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह ले सकती हैं। खबर है कि मेकर्स रुक्मिणी से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गुल्टे और ग्रेटआंध्रा डॉट कॉम सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के अनुसार, दीपिका ने कथित तौर पर 8 घंटे का वर्कडे मांगा था, जो कथित तौर पर वास्तविक शूटिंग समय के लगभग 6 घंटे के बराबर है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म प्राफिट से कुछ परसेंटेज के साथ एक बड़ा अमाउंट भी मांगा जिसकी वजह से उनके और मेकर्स के बीच अनबन हो गई।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दीपिका को स्पिरिट के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मिलने वाली थी, जिसके लिए कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये पर बात बनी थी। रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट फाइनल स्क्रिप्टिंग की स्टेज में है और अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *