भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज दोनों देशों के डीजीएमओ बातचीत करेंगे। इस बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हैं। बैठक में सीजफायर को लेकर चर्चा होगी।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के एलान के बाद बॉर्डर पर शांति है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ इस सीजफायर को लेकर बातचीत करेंगे। इससे बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
सीजफायर और डीजीएमओ की बातचीत को लेकर हो रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं।