हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल कर आग पर पाया काबू
लाखों के सामान जलकर राख
ऊपर की मंजिलों में आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में जूते-चप्पल का स्टाक अधिक होने की वजह से आग तेजी से फैली। चार मंजिला इस फैक्ट्री में लाखों के सामान जलकर राख हो गया।वहीं, पास की दो अन्य फैक्ट्रियों में ऊपरी मंजिल तक आग पहुंच गई। समय रहते इसपर काबू पा लिया गया। हालांकि इन दोनों फैक्ट्रियों में भी काफी सामान जल गए।
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।