कई इलाकों में कर्फ्यू
महाराष्ट्र पुलिस की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर पुलिस कमिश्नर रविन्द्र कुमार सिंघल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस थाना सीमाओं पर कर्फ्यूलगाया गया है।
‘दंगा करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई’
उन्होंने आगे कहा, ”मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”