महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआइपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। गंगा स्नान के बाद सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। स्नान में प्रयागराज समेत आसपास के कई जिलों के सांसद व विधायक भी रहेंगे।
महाकुंभ नगर। पौष पूर्णिमा और मकर संक्राति के स्नान के बाद जागृत हुई कुंभनगरी बुधवार को एक और मुख्य घटनाक्रम की साक्षी बनेगी। यह दूसरा अवसर होगा, जब प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल समूह संगम तट पर एकत्र होगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी 54 मंत्री सामूहिक रूप से स्नान पुण्य प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही यहां कैबिनेट बैठक भी होगी, जिसमें कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी।
2019 के पिछले कुंभ में भी योगी सरकार यहां कैबिनेट बैठक कर चुकी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश कुमार पाठक समेत कई मंत्री मंगलवार को ही नगर में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां आएंगे।
आज 11 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
मंत्रिमंडल समूह की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह लगभग 11 बजे हेलीकाप्टर से डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह कार से त्रिवेणी संकुल जाएंगे।
इस बैठक के लिए प्रयागराज समेत आसपास के चार जिलों के डीएम तथा 55 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बैठक, संगम स्नान और फिर दोपहर के भोजन प्रसाद के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनके अलावा मंत्रियों के साथ उनके विभागों के भी अधिकारी लगाए गए हैं। बैठक के लिए विधानसभा के भी अधिकारी मंगलवार रात ही आ गए।