नोएडा। फेज वन थाना पुलिस टीम ने सेक्टर दो में लोन दिलाने, इंश्योरेंस पॉलिसी व निवेश के नाम पर ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का शनिवार को पर्दाफाश किया। सरगना और दो महिलाओं समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया।
500 से ज्यादा लोगों से 6 करोड़ की ठगी कर चुके हैं आरोपित
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के शोरूम से चोरी सोने की जांच से मिले इनपुट से पुलिस आरोपितों तक पहुंची। कई माह से संचालित सेंटर के ठग 500 से ज्यादा लोगों से छह करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 व फेज वन थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सेक्टर दो स्थित बिल्डिंग में वीएचए इन्वेस्टर नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। मौके से आठ आरोपितों को दबोचा।
आरोपितों की पहचान बिहार दरभंगा व सेक्टर 19 के गणेश ठाकुर, पश्चिम बंगाल वर्धमान के प्रभाष झा, मनीष कुमार झा, दिल्ली कॉलकाजी गिरी नगर के परवेज आलम, कानपुर देहात के शुभम यादव, बनारस मानस नगर के ज्ञानेंद्र, एटा नंगला तुला की शबनम व इटावा छितौनी की अराधना के रूप में हुई।
आसान शर्ताे पर लोन के नाम पर करते थे ठगी
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया पूछताछ में बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे जस्ट डायल से लोन व इंश्योरेंस वाले लोगों का डाटा प्राप्त करते हैं। विभिन्न बैंकों का कर्मचारी बताते हुए अपने-अपने नाम शबनम-पूजा शर्मा, अराधना-रिंकी वर्मा, गणेश-सुरेश आदि नाम बताकर कॉल करते। वाट्सएप पर मैसेज कर संपर्क करते। आसान शर्ताे पर लोन, इंश्योरेंस कराने का विश्वास दिलाकर लोगो से 10-15 प्रतिशत धनराशि ऐंठ लेते थे।
लोन भी उपलब्ध नही कराते थे और संपर्क बंद कर लेते थे। टैक्स, आरबीआई व इरडा के दस्तावेज भेजकर भी धनराशि ऐंठी जाती थी। कुछ ग्राहकों को उनका पैसा शेयर बाजार में निवेश करना भी बताया जाता था।
आरोपित आरबीआई व भारत सरकार से संबंधित प्रपत्रों को भेजकर विश्वास जीतते थे। नोएडा सेक्टर 18 स्थित रघुनंदन ज्वैलर्स के सेल्समैन नरेश कुमार से एक करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल के फर्जी खाते में डलवाये गये थे। इनके पास से मिले दो बैंक खातों के अलावा हजारों ग्राहकों के डाटा से जानकारी जुटाई जा रही है।
कंपनी से चोरी हो गए 42 मोबाइल, स्टाफ पर केस
उधर, एक अन्य मामले में सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक स्थित एफआई इन्फोसाल्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कपंनी परिसर से 42 मोबाइल चोरी हो गए। कंपनी प्रतिनिधि की ओर से प्रबंधक व स्टोर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कपंनी प्रतिनिधि विनोद सिरोही ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी में राजेश राय प्रबंधक व राकेश मंडल स्टोर प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। यह दोनों लंबे समय से कंपनी में कार्यरत थे। आरोप है कि दोनों ने सांठगांठ कर कंपनी परिसर से 42 मोबाइल चोरी कर लिये। रिकार्ड से मिलान कराने पर चोरी होने का पता चला।
जांच में पाया गया कि दोनों के कार्यकॉल में मोबाइल चोरी हुए हैं। यह चोरी 26 अक्टूबर से अब तक हुई। आरोपित चोरी को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का पटाक्षेप् किया जाएगा।