पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया छात्र मास्टरमाइंड है। साजिश में कई और छात्र शामिल थे, जिनके बारे में जांच जारी है। बुधवार की सुबह 10 स्कूलों को ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी, जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई थी।
नई दिल्ली। दिल्ली के दक्षिण जिला में 10 स्कूलों में बम रखे होने की पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि एक छात्र ने कॉल करके झूठी सूचना दी थी। पुलिस उस छात्र को पकड़ लिया है।
फिलहाल पुलिस उस छात्र से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि छात्र नाबालिग है। परीक्षा को रद्द कराने के मकसद से उसने यह मेल भेजा था। जी-मेल भेजकर स्कूलों में धमाका होने की धमकी दी थी।