*अवैध मादक पदार्थो के साथ यू0पी0 का गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त गैंगस्टर सहित 03 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये मूल्य की 768 ग्रा0 अवैध चरस तथा 06 किलो अवैध गांजा हुआ बरामद*
*गैंगस्टर अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी को किया सीज।*
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि – 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र म3 अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
उक्त सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली डोईवाला*
*01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे के साथ उ०प्र० के गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
दिनांक 16-12-2024 को चैकिग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी गेट लालतप्पड के पास से अभियुक्त सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल को स्कूटी सं0: यू0के0-07-एफएस-1689 से 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व मे जिला मुज्जफरनगर के थाना नई मण्डी से आबकारी अधिनियम व गैगंस्टर एक्ट, थाना खतौली से आबकरी अधिनियम व थाना सिविल लाईन्स से वाहन चोरी व फर्जी आरसी/नम्बर प्लेट के अभियोग तथा थाना ऋषिकेश से आबकारी अधिनियम जेल जाना प्रकाश में आया है।
अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्कूटी पर भी अभियुक्त द्वारा नकली नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। स्कूटी को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 पटेलनगर, थाना नई मण्डी,भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-39
*बरामदगी:-*
01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजा
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-*
1- मु0अ0सँ0-363/24 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली डोईवाला
2- मु0अ0स0-258/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
3- मु0अ0स0-422/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना नई मण्डी, मुज्जफरनगर
4- मु0अ0स0-188/19 धारा 60/63 आब0अधि0 व 272/273 भादवि एक्ट थाना नई मण्डी मुज्जफरनगर
5- मु0अ0स0-08/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना नई मण्डी, मुज्जफरनगर
*2- कोतवाली डालनवाला*
*768 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक 16/12/ 2024 को चैकिंग के दौरान डालनवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आराघर शराब के ठेके से पहले जाने वाली गली के पास से एक अभियुक्त को 768 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
दानिश शौकत पुत्र शौकत इस्लाम निवासी सैयद कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल रेसकोर्स, देहरादून, उम्र 52 वर्ष।
*बरामदगी:-*
कुल 768 ग्राम अवैध चरस *(अनुमानित कीमत लगभग डेढ लाख रू0)*
*3- थाना सेलाकुई*
*04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
दिनांक 16/12/2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डिक्सन कम्पनी के पीछे स्थित ग्राउण्ड से एक अभियुक्त को 04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
महेश साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी सैनाबा, जिला दरभंगा, बिहार हाल शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, देहरादून उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी:-*
04 किलो 180 ग्राम गांजा *(अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रुपए)*