विशेष

आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप द्वारा ली गई जनपद देहरादून की अपराध गोष्ठी

*राजीव स्वरूप,पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में ली जनपद देहरादून की अपराध गोष्ठी।*

*गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को अपनी प्रार्थमिकताओं से कराया अवगत ।*

*पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश।*

*ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं की सुरक्षा को बताया अपनी प्रार्थमिकता, महिला अपराधों मे रोकथाम के लिये ग्रामीण क्षेत्रो विकासनगर, डोईवाला, सहसपुर, रानीपोखरी आदि जगहों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दिये निर्देश।*

*सभी राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से रात्रि में भ्रमणशील रहकर पिकेट/गश्त ड्यूटी की चैकिंग के दिये निर्देश*

*सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में रात्रि में रूककर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु किया निर्देशित।* 

*मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश।*

*लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये अभिभावकों व छात्र संगठनों का सहयोग लेते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा शार्ट मूवीज तथा स्लोगन के माध्यम से सिनेमा हालों, माॅल्स, एफएम रेडियो तथा स्मार्ट सिटी के डिजीटल होर्डिग्ंस के जरीये लोगों को जागरूक करने हेतु किया निर्देशित ।*

*यातायात नियमों के उल्लघंन विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन किये जाने पर प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश।* 

*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर युवाओं के परिजनों से वार्ता करने के सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की करी सराहना, नियमित रूप से कार्यवाही के दिये निर्देश।*

आज दिनांक: 15-12-24 को राजीव स्वरूप,पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस पुलिस महानिरीक्षक को जनपद में घटित अपराधों तथा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। 

 गोष्ठी के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपनी प्रार्थमिकताओं से अवगत कराते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये। 

01: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, सेलाकुई, रानीपोखरी आदि जगहों पर महिला सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने तथा नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाको के उक्त थाना क्षेत्रों में अपराधों विशेषकर महिला अपराधों की दृष्टि से सवेंदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये। 

02:मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करने तथा उनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित ऐजेन्सियों जैसे ई0डी0 से भी अवैध सम्पत्तियों के विवरण को साझा करने के निर्देश दिये गये। 

03: लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये अभिभावकों व छात्र संगठनों का सहयोग लेते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शार्ट मूवीज तथा स्लोगन के माध्यम से भी सिनेमा हालों, माॅल्स, एफएम रेडियो तथा स्मार्ट सिटी के डिजीटल होर्डिग्ंस की सहायता से लोगों को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया ।

04: यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए उक्त अभियान को नियमित रूप से आगे भी इसी प्रकार जारी रखने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सम्बन्धित अभिभावकों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

05: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए उक्त अभियान को आगे भी इसी प्रकार जारी रखने तथा अभियान को एक ही समय पर न चलाते हुए रेन्डमली उसके समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिये गये। जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। 

06: ठण्ड के मौसम के दौरान आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के सक्रिय होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों को रात्रि में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए गश्त/पिकेट ड्यूटियों को चैक करने तथा सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय रूक कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये गये। 

07: जनपद में बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन तथा इण्डस्ट्रीयल एरिया में बाहरी राज्यों से बडे वाहनों ट्रक, कन्टेनर आदी के वाहन चालकों तथा उनके सहायकों के भी आकस्मिक रूप से सत्यापन के निर्देश दिये गये, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

*अन्त में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को उनसे सीख लेने तथा बेसिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये गये।* 

 गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण प्रथम/ग्रामीण द्वितीय/यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय व अन्य शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *