ब्रेकिंग

सीएम धामी के 3 सितंबर के ओवररेटिंग के विरुद्ध कार्यवाही के आदेशों के बाद भी आराघर के बेनाम बोर्ड वाले ठेके वाले द्वारा बेखौफ की जा रही ओवररेटिंग

देहरादून के आराघर क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी बेनाम (बगैर नाम के बोर्ड की दुकान) के सेल्समैनो द्वारा अवैध रूप से ओवररेटिंग कर कीमत से अधिक धनराशि वसूलना।

Oplus_131072

देहरादून के आराघर क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी बेनाम (बगैर नाम के बोर्ड की दुकान)की दुकान पर दिनांक 05/9/2024 को एक ग्राहक……… गया और सेल्समैन से कहा कि एक हाफ ब्लेंडर्स प्राइड शराब का दे दो, सेल्समैन द्वारा 520/- रु देने को कहा गया, तब ग्राहक द्वारा Online 520/- रू दे दिए, परन्तु शराब लेने के बाद जब घर आने पर उस ग्राहक ने बोतल पर देखा तो उसपर उसका मूल्य 515/- रू अंकित है।

Oplus_131072

मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 सितंबर के आदेश कि शराब की ओवररेटिंग करने वालो के विरुद्ध की जाए कड़ी कार्यवाही परंतु इसके बाद भी खुलेआम ओवररेटिंग कर आमजनता से अवैध वसूली की जा रही है। 

इस मामले में ग्राहक द्वारा कहा गया है कि उपभोक्ता फोरम से लेकर हर जगह शिकायत की जाएगी क्योंकि मेरे से Online के माध्यम से अवैध रूप से अधिक धन की वसूली की गई है जो कानूनी रूप से भी अपराध है और इसके लिए स्पष्ट रूप से दुकान का मालिक ठेकेदार जिम्मेदार है क्योंकि मेरे से अवैध रूप से जो अधिक धन की वसूली हुई है वह उसके खाते में गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *