ब्रेकिंग

देहरादून:रिवाल्वर दिखा जान से मारने की धमकी देने आदि अन्य मामलें में एक वकील के विरुद्ध हुए कई मुक़दमे दर्ज

*देहरादून:रिवाल्वर दिखा जान से मारने की धमकी देने आदि अन्य मामलें में एक वकील के विरुद्ध हुए कई मुक़दमे दर्ज*

*कोतवाली विकासनगर*

  ➡️ दिनांक 03/07/2024 को शिकायतकर्ता सुरेन्द्र मित्तल एडवोकेट व आशीष अन्तल एडवोकेट ने कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त रईसुद्दीन सिद्दकी एडवोकेट द्वारा वादी सुरेन्द्र मित्तल के साथ गाली गलौच कर व अपने लाइसेंसी रिवोल्वर को दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा इसके पुत्रों रईसुद्दीन सिद्दकी व सैफुद्दीन सिद्दिकी द्वारा वादी आशीष अन्तल के साथ गाली गलौच करने व अपने लाइसेंसी गन से जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धित शिकायत की थी। जांच के बाद अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर 2 मुकदमे अन्तर्गत धारा 351(3)/352 BNS तथा धारा 504/506 भादवि में अलग-अलग पंजीकृत किये गये।

➡️ दिनांक 28/06/2024 को वादिनी ज्योति (काल्पनिक नाम) निवासी विकासनगर देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र अभियुक्त अमजद पुत्र युसुफ निवासी सहसपुर के द्वारा वादिनी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने तथा वादिनी के घर से सोने के आभूषण व 65000/- रुपये चुराकर ले जाने तथा उक्त आपराधिक षड़यंत्र में एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दकी के भी शामिल होने संबंधित दिया था। प्रार्थना पत्र पर अन्तर्गत धारा- 365,380,120B भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में अब तक की विवेचना से अभियुक्त रहीसुद्दीन सिद्दकी के विरुद्ध अपराध में शामिल होने तथा धारा 3/4 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2022 का भी अपराध होना पाए जाने पर उक्त धारा की भी बढ़ोत्तरी की गई है।

आज दिनांक 06/07/2024 को विकासनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रहीसुद्धीन को उसके हरबर्टपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को उपरोक्त तीनों अपराधों में गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अभियुक्त के बार-बार एक ही तरह के अपराध में लिप्त होने तथा उससे किसी गंभीर घटना के घटित होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अभियुक्त का लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर अभियुक्त के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की गई है।

*नाम पता फिरफ़्तार अभियुक्त* 

रहीसुद्दीन सिद्दीकी पुत्र शमशुद्दीन सिद्दीकी निवासी आसानबाग, हरबर्टपुर, देहरादून।

 *आपराधिक इतिहास :-* 

1- मु0अ0सं0 – 65/2016 धारा 365/323/504/506 भादवि, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

2-मु0अ0सं0 146/2024 धारा 363/366ए/342/506/120बी भादवि, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

3-मु0अ0सं0 220/2024 धारा 365/380/120बी भादवि व धारा 3/4 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

4-मु0अ0सं0 226/2024 धारा 504/506 भादवि, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

5-मु0अ0सं0 224 /2024 धारा 351(3)/352 भारतीय न्याय संहिता, कोतवाली विकासनगर, देहरादून