Human Rights

देहरादून:गाधी शताब्दी और कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षको को कार्यवाही हेतु नोटिस

देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल दोनों में लगे फायर सिलेंडरों की डेट एक्सपायर परन्तु सम्बंधित जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नही।

समाचार

इस संवाददाता द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में दिनाँक 23/02/2024 को जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में आग से बचाव के लिए इंतजाम पूरे नहीं हैं। इन अस्पतालों में अगर आग लग जाए तो मरीजों, डॉक्टरों तीमारदारों आदि का बचना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि इन अस्पतालों में लगे फायर सिलेंडर एक्सपायरी डेट पार कर चुके हैं। 

 

गांधी शताब्दी अस्पताल में लगे फायर सिलिंडर दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं और कोरोनेशन अस्पताल में भी फायर सिलेंडर 11 दिन पहले एक्सपायर हो चुके हैं।

 यह कि गांधी शताब्दी अस्पताल में फायर सिलिंडर दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुके थे, परन्तु अस्पताल प्रशासन ने घोर लापरवाही बरतते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी तरह कोरोनेशन अस्पताल में भी फायर सिलेंडर एक्सपायर हो चुके हैं परन्तु फिर भी घोर लापरवाही बरतते हुए इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि उपरोक्त शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित में तत्काल रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग द्वारा दिनांक 26/02/2024 को आदेश पारित किए गए।

*आदेश*

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी ने गांधी शताब्दी अस्पताल एवं कोरोनेशन अस्पताल में लगे फायर Extinguisher की एक्सपायर डेट पूरी होने, आग लगने पर बड़ी जनहानी होने की सम्भावना होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है।

न्यायहित में शिकायत की प्रति चिकित्सा अधीक्षक, गाधी शताब्दी अस्पताल एवं कोरोनेशन अस्पताल को भेजी जाये कि वे इस सम्बन्ध में विधिनुसार व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।