देहरादून दिनांक 02/12/2023 को आधी रात को शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नाबालिग छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में चार छात्र चोटिल हो गए थे, इनमें से दो के सिर में इतनी गंभीर चोटें आईं कि इनमें से एक की मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ नही की जबकि नाबालिग के वाहन संचालन करने से वाहन से और भी हो सकता था हादसा
देहरादून: एक दैनिक लोकप्रिय समाचार पत्र में दिनांक 08/12/2023 को एक समाचार प्रकाशित हुआ था कि नाबालिग चला रहा था कार इसलिए दबा दिया मामला।
*ख़बर*
दिनांक 02/12/2023 को आधी रात को शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नाबालिग छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में चार छात्र चोटिल हो गए थे, इनमें से दो के सिर में इतनी गंभीर चोटें आईं कि इनमें से एक की मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी।
राजधानी देहरादून की सड़कों पर रात के समय कभी कहीं कोई दुर्घटना होती है तो पुलिस को उसे स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए जैसे कि इस मामले में करनी चाहिए थी जो कि नही की गई।
घटना को छह दिन बीत गए, पर देहरादून की पुलिस अब तक इस घटनाक्रम से ‘बेखबर’ बनी हुई है। उसे इंतजार है कि कोई शिकायत मिलेगी तो तब वह पता करेगी कि दुर्घटना कहां हुई, कैसे हुई, चोट किन्हें आई और किस गलती की वजह से हुई जबकि रायपुर थाने की पुलिस ने मैक्स अस्पताल तक चहलकदमी भी की, लेकिन दुर्घटना से संबंध में उसके पास कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अब तक घटनास्थल का पता भी नहीं लगा पाई है। वह सिर्फ यही बता रही है कि छात्रों का वाहन एक पोल से टकराया। वाहन का रूट क्या था, वाहन कौन चला रहा था, गाड़ी तेज रफ्तार थी या नहीं, इस पर पुलिस के पास जानकारी नहीं है।
इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि इससे तो ऐसा प्रतीत होता है की प्रकरण किन्ही प्रभावशाली हस्तियों से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में है परंतु अगर यह मामला किसी आम आदमी से जुड़ा होता तो पुलिस मामले की परते उधेड़ देती इसलिए जनहित में पुलिस से रिपोर्ट मंगवाने की कृपा कर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड के सदस्य न्यायाधीश गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए गए कि:-
*आदेश*
पत्रावली पेश, शिकायकर्ता द्वारा कथन किया गया है कि देहरादून में दिनांक 02.12.2023 को आधी रात को शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नाबालिग छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने एंव 04 छात्रों गंभीर रुप से घायल होने, किन्तु इस प्रकरण को पुलिस द्वारा दबाए जाने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है।
शिकायती प्रार्थना पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को प्रेषित कर दी जाए कि वह नियत तिथि से पूर्व अपनी आख्या आयोग के समक्ष दाखिल करेंगे।