ब्रेकिंग

खुंदक में बदले की भावना को लेकर दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*बदले की भावना को लेकर दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा स्वयं पर्यवेक्षण कर शीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे आदेश।*

दिनांक 26.05.2023 को वादिनी श्रीमती कामनी देवी पत्नी दीपक मनोचा, निवासी-जी0जी0आई0सी0 रोड़ श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नगर पालिका तिराहा के निकट स्थित दुकान पर आग लगाकर दुकान पर लगे CCTV कैमरे तोड़कर लगभग ₹7,00000 का नुकसान किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 34/2023, धारा- 436/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त शिवम गांधी को दिनाँक 06.06.2023 को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भारत वर्ष के सभी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

*पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि कामिनी की दुकान कामिनी गारमेंट्स नगर पालिका तिराहा श्रीनगर के पास ही अभियुक्त की फड़ फेरी की दुकान है| जिसे कामनी देवी द्वारा हटवा दिया गया था| जिस कारण अभियुक्त व उसके परिवार को काफी नुकसान हुआ, जिस सदमें से अभियुक्त के पिता श्री रामपाल द्वारा आत्महत्या कर ली गई| जिस कारण बदले की भावना को लेकर अभियुक्त द्वारा इस प्रकार की आगजनी की घटना कारित की गयी।

*अभियुक्त का नाम पताः-*

शिवम गांधी (उम्र-27 वर्ष) पुत्र स्व0 रामपाल गांधी, निवासी-चिपयान मोहल्ला घुमरान रोड़, सहारनपुर, (उ0प्र0) वर्तमान पता- सांई बाबा एनक्लेव, फेज-1 डेराखास, पटेलनगर, देहरादून। 

*पंजीकृत अभियोगः-*

मु0अ0स0- 34/23, धारा-436/427 भा0द0वि0।

*पुलिस टीमः-*

1. उपनिरीक्षक रणवीर चंद्र रमोला 

2. उपनिरीक्षक वेदप्रकाश

3. मुख्य आरक्षी 229 ना0पु0 संजय कुमार 

4. आरक्षी 285 ना0पु0 बचन सिंह 

5. आरक्षी हरीश – सीआईयू 

6. आरक्षी अरविन्द -साइबर सेल कोटद्वार