एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव आडियों : C M हैल्पलाईन जनहित की शिकायत दर्ज़ करने को तैयार नही और थानाध्यक्ष मसूरी कार्यवाही को तैयार नहीं आख़िर कहा जाए फ़रियादी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

मामला इस प्रकार हैं कि मसूरी निवासी वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने आज दिनाँक 14-10-2020 को जनहित में थानाध्यक्ष मसूरी देवेन्द्र सिंह असवाल को फोन पर समस्या बताई ।
थानाध्यक्ष और शिकायतकर्ता की आडियों रिकॉर्डिंग:-

 

माल रोड मसूरी में लोग अत्यधिक गति से वाहनों को चला रहे और दुपहिया वाहनों पर बिना हैलमेट तीन-तीन लोग सवार होकर अत्यधिक गति से वाहन चला रहे है और कोई भी रोकने टोकने वाला नही हैं ओर ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हैलमेट के किसी के भी चालान नही किये जा रहे है और इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह असवाल ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में क्या गजब का जवाब दिया टालने के लिए कहते हैं अभी करेंगे जरा अभी ट्रैफिक का वो चल रहा है ना जरा क्या बोलते है उसको फ्राइडे सैटरडे आज़कल तो शिकायकर्ता ने इंस्पेक्टर साहब को कहा कि परंतु आज तो बुधवार हैं इस पर इंस्पेक्टर साहब ने जवाब दिया कि दरोगा जी वगैहरा छुट्टी जा रखे है अभी एक एविडेन्स में तफ्तीश पर जा रखे है मेरठ एक छुट्टी पर जा रखे है तो ही आते है फिर करते है तो शिकायतकर्ता ने कहा कि लड़के लोग बहुत ही स्पीड से गाड़िया चला रहे है तो एक स्पष्ट सा जवाब दिया एक जिम्मेदार इंस्पेक्टर ने कि नही नही पता है मुझे मेरी नॉलेज में है और उसके बाद शिकायतकर्ता कहता ही रह गया कि कब तक कार्यवाही हो जाएगी परंतु साहब ने अनसुना करते हुए फोन काट दिया । जैसे कि उनकी तो कोई जिम्मेदारी ही नही और गज़ब देखिए ना शिकायतकर्ता को साहेब टालने के लिए कहते है जरा अभी ट्रैफिक का वो चल रहा है ना जरा क्या बोलते है उसको फ्राइडे सैटरडे परन्तु क्या साहेब को ये भी नही पता कि आज जिस दिन शिकायतकर्ता ने आपसे बात की है बुधवार का दिन हैं फ्राइडे सैटरडे नही हैं, इंस्पेक्टर साहब की ऐसे बात करने के तरीके से लग रहा है काम करने का मन नही हैं बस फ़रियादी को टालना हैं तो बस टालना ही हैं ।
सीएम हेल्पलाइन ओर शिकायतकर्ता के बीच रिकॉर्डिंग:-

 

पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही ना करने पर शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर फोन किया ओर शिकायत की कि माल रोड मसूरी में लोग अत्यधिक गति से वाहनों को चला रहे और दुपहिया वाहनों पर बिना हैलमेट तीन-तीन लोग सवार होकर अत्यधिक गति से वाहन चला रहे है और कोई भी रोकने टोकने वाला नही हैं कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है परंतु ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हैलमेट वालों किसी के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं इस पर सीएम हेल्पलाइन से जवाब दिया गया कि ये तो पुलिस का काम है शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि मैं तो पुलिस के पास गया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई इस पर पीएम हेल्पलाइन से कहा गया कि एसपी ऑफिस चले जाइए एसपी सिटी के यहां चले जाइए वहां कार्यवाही हो जाएगी तब शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि मैं तो मसूरी में रहता हूं देहरादून कैसे जाऊंगा शिकायत करने । सीएम हेल्पलाइन द्वारा फिर कहा गया कि सीओ मसूरी के यहां चले जाइए वह तो मसूरी में बैठते होंगे तो शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया नहीं यहां कोई नहीं बैठता । इसके बाद सीएम हेल्पलाइन वालों द्वारा फिर कहा गया कि पुलिस के पास जाओ और शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि पुलिस को तो मैंने शिकायत की थी उसकी रिकॉर्डिंग भी है मेरे पास आप मुझे अपना नंबर दो मैं आपको रिकॉर्डिंग भेज देता हूं परंतु सीएम हेल्पलाइन द्वारा पूरी हठधर्मिता दिखाते हुए शिकायत दर्ज नहीं की गई बल्कि शिकायतकर्ता को कहते हैं कि पुलिस से चिट्ठा मांग लीजिए कि थाने चौकी में कितने दरोगा है ।


आखिर सवाल यह है कि शिकायतकर्ता,फरियादी जाए तो जाए कहां क्योंकि लापरवाह जिम्मेदारी से दूर भागती पुलिस सुनती नहीं और सीएम हेल्पलाइन वाले भी फरियादी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करने के बजाय टालमटोल तो ऐसे कर रहे है, जैसे की कार्यवाही करने सीएम हैल्पलाईन को ही मौके पर जाना पड़ेगा आखिर क्या दिक्कत है फरियादी की शिकायत दर्ज करने में और क्या होगी इन जिम्मेदारों पर कार्यवाही ।

One Reply to “एक्सक्लुसिव आडियों : C M हैल्पलाईन जनहित की शिकायत दर्ज़ करने को तैयार नही और थानाध्यक्ष मसूरी कार्यवाही को तैयार नहीं आख़िर कहा जाए फ़रियादी

  1. कुछ दिनों पहले अतिक्रमण तोड़ गया था, अतिक्रमण हटाओ टाॅसक फोर्स के द्रारा?

    https://photos.app.goo.gl/HnKTS4vVPLvsmnCb6

    मेड़म जी कार्यवाई होगी,

Comments are closed.