नगरनिगम की संम्पत्ति रामलीला भवन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए धरने पर बैठे क्षेत्रवासी
भीमगोडा में स्थित रामलीला भवन प्रारम्भ से ही विवादों के घेरे में रहा है, पूर्व में भी वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रवि त्यागी जी ने भी संघर्ष कर लोकायुक्त के आदेशों पर रामलीला भवन को नगरनिगम की सम्पत्ति घोषित करवाई थी।
लेकिन तथाकथिक नेताओ ने कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के पाले में आते-जाते रहते है उन लोगो ने नगरनिगम की सम्पत्ति रामलीला भवन के ताले तोड़ कर रामलीला भवन पर कब्जा कर लिया।
स्थानीय निवासी एवम सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा चोपड़ा ने कहा कि बड़े दुख की बात हे क्षेत्रवासियो को नगरनिगम की सम्पत्ति बचाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बच्चो के खेलने का एकमात्र मैदान रामलीला मैदान भी संस्था की आड़ लेकर कब्जा लिया गया है
स्थानीय निवासी बीना पंत ओर संगीता गुप्ता ने कहा कि कब्जा धारी कोर्ट और मुखयनगर आयुक्त को भृमित कर रहे है
यदि मुख्य नगर अधिकारी ने रामलीला भवन पर कब्जा नही लिया तो 24-04-23 से अनशन आरम्भ कर दिया जाएगा