विशेष

विशेष: डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनने की राह आसान

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

एडीजी वी. विनय कुमार के प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले जाने के पश्चात पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार की उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनने की राह आसान हो गयी है ।

वर्तमान पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी इसी वर्ष 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और वरिष्ठता के क्रम में एडीजी वी. विनय कुमार के प्रतिनियुक्ति पर आईबी में केंद्र में चले जाने के पश्चात आईपीएस अशोक कुमार ही डीजी रैंक के एकमात्र अफसर है । अशोक कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वी. विनय कुमार अशोक कुमार से एक बैच जूनियर तो हैं परंतु उम्र में बड़े हैं और इस बीच बहुत ज्यादा समीकरण नहीं बदले तो अशोक कुमार 30 नवंबर 2020 से लेकर 15 नवंबर 2023 तक उत्तराखंड के डीजीपी रह सकते हैं और किसी डीजीपी के लिए 3 साल का कार्यकाल एक रिकॉर्ड कार्यकाल होगा ।