एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:पुलिसअधिकारी द्वारा चौकी में छात्र की पिटाई मामलें में आयोग के IG करेंगें जाँच

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड राज्य के पुलिस अधिकारी पर देहरादून की पुलिस चौकी बिंदाल में बुलाकर 11 वी के छात्र अंगद को पीटने के मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार तथा छात्र अंगद द्वारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में लिखित शिकायत दी गयी थी शिकायत में बेरहमी से पिटाई के आरोप लगाए गए हैं।


जबकि पुलिस अधिकारी ने भी डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी को को तहरीर देकर छात्र पर गम्भीर आरोप लगाए हैं,डीआईजी ने इस सारे मामलें की जांच एसपी सिटी श्वेताचौबे को सौपी थी कल पुलिस अधिकारी के बयान दर्ज किए गए हैं ।
मानवाधिकार आयोग ने भी मामलें की गंभीरता देखते हुए आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा द्वारा आदेश जारी कर इसकी जांच मानवाधिकार आयोग के पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत को सौंपी हैं तथा आदेशित किया गया हैं कि सामान्य दैनिकी एवं थाने के सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों का गहनता से परीक्षण कर अपनी जांच आख्या आयोग के समक्ष 4 हफ्ते तक प्रस्तुत करेंगे साथ ही शिकायत की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भी भेजी गई है और आदेशित किया गया है कि शिकायत में दिए गए कथनों के आधार पर शिकायतकर्ता व उसके परिवार की उचित सुरक्षा हेतु नियमानुसार एवं विधि अनुसार उचित व्यवस्था करेंगे ओर समस्त प्रकरण पर 4 सप्ताह में सुनवाई की अगली नियत तिथि 14-9-2020 तक जांच रिपोर्ट मांगी हैं ।