विशेष

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने सीएम धामी को लिखा पत्र स्मार्ट सिटी के अब तक हुए समस्त कार्यों की करायी जाए वित्तीय जांच ताकि इसमें हुए भ्रष्ट्राचार का हो खुलासा

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने सीएम धामी को लिखा पत्र स्मार्ट सिटी के अब तक हुए समस्त कार्यों की करायी जाए वित्तीय जांच ताकि इसमें हुए भ्रष्ट्राचार का हो खुलासा।
आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि स्मार्ट सिटी मिशन, देहरादून की जब शुरूआत हुई थी तब देहरादून की जनता नये स्मार्ट देहरादून शहर को लेकर उत्साह से भव्य एवं उज्जवल शहर की परिकल्पना की आश बांधे हुई थी लेकिन विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक इसके विपरीत है। गैर जिम्मेदार ठेकेदारों ने स्मार्ट सिटी देहरादून के उज्जवल भविष्य को न ही केवल अंधकार में धकेला बल्कि जन भावनाओं से खिलवाड़ करने में भी कोई कमी नहीं रखी।

नगर का मेयर होने के नाते बड़े दुखी मन से आपको बताना चाहता हूँ कि स्मार्ट सिटी देहरादून जनता के लिए सरदर्द बन गया है। बात चाहे शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदी हुई सड़कों की करें या खुदे पड़े गड़डे की हो, बेतरतीब काम करते हुए पाईप लाईनों के टूटने की करें या फिर अव्यवहारिक रूप से कार्य करते हुए सीवर लाईनों को क्षतिग्रस्त करने की, सभी जगह स्मार्ट सिटी देहरादून व ठेकेदार अव्यवहारिक कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हुए हैं।

माननीय मुख्यमंत्री जी आपने कड़ा रूख अपनाते हुए स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत कार्य करने वाली एक कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया था जिससे जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता में बहुत बड़ा सकारात्मक सन्देश गया है परन्तु खेद के साथ अवगत कराना चाहता हूँ कि आप द्वारा की गयी दण्डात्मक कार्यवाही भी उनके लिए नजीर नहीं बन पा रही है क्योंकि इनके द्वारा किये गये अव्यवहारिक कार्यों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

पल्टन बाजार, परेड ग्राउण्ड, राजपुर रोड के नालों का कार्य जो स्मार्ट सिटी द्वारा विगत वर्ष नवम्बर में प्रारम्भ किया गया था वह भी जस का तस पड़ा हुआ है। कार्य में किसी भी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई है और ऐसे ही न जाने कितने कार्य खामियों से भरे पड़े हैं जिनके चलते आम जनता का रोष भी लगातार जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ रहा है।

मैं आपसे आग्रह करता हॅू कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अब तक हुए समस्त कार्यों की वित्तीय जांच करायी जाएं।