भूपेन्द्र लक्ष्मी
देहरादून: सहसपुर के रामपुर क्षेत्र में देहरादून के एक ज्वेलर्स के आम के बगीचे से 30 हरे पेड़ काटने के मामले में जिला प्रशासन ने बहुत ही कड़ा रुख अपनाया है। जिला प्रशासन के कड़े रूख के बाद उद्यान विभाग की तहरीर पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों के विरुद्ध सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिला प्रशासन ने भी कमेटी का गठन करके अवैध कटान की जांच के आदेश दिए हैं, जिलाधिकारी ने कमेटी से जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
देहरादून के सहसपुर के क्षेत्र रामपुर में जिस भूमि से अवैध रुप से 30 पेड़ काटे गए हैं यह भूमि देहरादून के प्रसिद्ध कमल ज्वेलर्स की भूमि हैं।
भूमि से अवैध रुप से 30 पेड़ काटने के मामले में उद्यान विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती हैं क्योंकि 30 हरे आम के पेड़ कट गए क्या इसका पता स्थानीय विभाग के अधिकारियो, कर्मचारियो को नही होगा इसलिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी का गठन करके पूरे प्रकरण और अवैध कटान में संलिप्त लोगों की जांच के निर्देश दिए हैं।
साथ ही जमीन के कागजों की जांच करके यह भी पता लगाया जा रहा है, कि कही भूमि की प्लाटिंग के लिए तो नहीं यह अवैध कार्य किया गया है।
कमल ज्वेलर्स के मालिक के अनुसार यह भूमि उन्होंने बेच दी हैं परन्तु जांच में फिर भी पूरा सहयोग किया जाएगा।
यह प्रकरण अत्यंत ही गंभीर है क्योंकि 30 हरे आम के पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए हैं, इसलिए इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जा रही है ताकि सही स्थिति सामने आ सके और स्थानीय स्तर पर इस मामले में लीपापोती ना की जा सके।