भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद भी इस साल आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हो गई है। चीनी कंपनी वीवो के हटने के बाद पतंजलि इस मौके का फायदा उठाकर अपने ब्रैंड को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहती है।
पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इकॉनमिक टाइम्स से इस बात की पुष्टि भी की है। तिजारावाला ने कहा, ‘हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल करने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी में हैं ।
पतंजलि के अलावा, ऐमजॉन, बायजूज और ड्रीम 11 जैसी कंपनियां भी दौड़ में
हैं । वीवो से बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपये की भारी रकम मिलती है ।