भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
यह मानव भारती, देहरादून की पूरी टीम के लिए उत्सव का क्षण है। दसवीं और बारहवीं कक्षा के हमारे छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में अपने सराहनीय प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है।
उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लगातार कड़ी मेहनत और ईमानदारी से महान परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
मानव भारती के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का सम्मान बढ़ाया- (10वीं तथा 12वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा फल)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली सीबीएसई के 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा फल से छात्र-छात्राओं ने मानव भारती देहरादून का सम्मान बढ़ाया है।
मानव भारती स्कूल के कक्षा बारहवीं के हर्षित तिवारी ने 97%, व्याम सुंदरियल ने 94.8% आदित्य यादव ने 94% अंक हासिल किए हैं। अंजलि रावत ने 93.8 प्रतिशत, स्तुति कंटूर ने 93.6%, सृष्टि निझावन ने 92.2 % तथा स्नेहा यादव 93.6% अंक हासिल किए।
- कक्षा दस में स्नेहा पंवार ने 92.8%, ऋतिक गुसाँई ने 91.2% अथवा वाणी विल्सन ने 89.4 प्रतिशत हासिल किए।
मानव भारती स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को बेहतर परीक्षाफल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य डॉ.गीता शुक्ला सहित सभी शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।