ब्रेकिंग

दुःखद : श्री बद्रीनाथ धाम से 3 किमी पहले कार अलकनंदा नदी में गिरी गाड़ी में श्री बद्रीनाथ थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सहित तीन लोगों की मृत्यु

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

चमोली: रात्रि एक फॉक्सवैगन कार हनुमान चट्टी से श्री बद्रीनाथ की तरफ लगभग 3 किलोमीटर पहले अलकनंदा नदी में गिर गई।जिसकी सूचना वहां पर कार्यरत मजदूरों द्वारा गिरने की आवाज सुनकर बताई गयी।
उक्त कार में थाना श्री बद्रीनाथ पर कार्यरत महिला कांस्टेबल प्रेमलता व उसके परिजन सवार थे,इस हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि महिला कांस्टेबल प्रेमलता एक अन्य महिला व एक पुरूष के साथ बद्रीनाथ से नीचे की ओर निकली लेकिन बद्रीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची अभी तक दो शव निकाले जा चुके है।
थाना बद्रीनाथ के बरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत के अनुसार रेस्क्यू कार्य जारी है, गहरी खाई व चट्टान तथा बारिश व कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। वाहन में दो अन्य लोग कौन थे,उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।