ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड STF ने नाबालिग के अपहरण व बलात्कार के आरोपी दस हज़ार के ईनामी को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड*

एसटीएफ उत्तराखंड की कुमाऊं यूनिट ने नाबालिग के अपहरण व बलात्कार का आरोपी *दस हज़ार के ईनामी को किया गिरफ्तार*

दो साल से फरार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का मुल्जिम *करण भारती भीमताल से गिरफ्तार*,खटीमा में अपहरण और बलात्कार का था वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज

उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) मु0अ0सं0 227/2020 धारा 363,366,376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर के 10000/रूपये के इनामी अपराधी को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

वीडियों-

राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा लगातार ईनामी अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डॉ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आज दिनांक 18/06/ 2022 को एसटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा के 10,000रु. के ईनामी अपराधी करन भारती पुत्र स्व. सियाराम निवासी अलवाडा , बीसलपुर जनपद पीलीभीत उ0प्र0 को जनपद नैनीताल के भीमताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी में आरक्षी जगपाल व आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया कि उक्त गिरफ्तार अपराधी जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना खटीमा से धारा 376 व पोस्को एक्ट में वांटेड था जिसपर 10000 रु. का ईनाम घोषित किया गया था जो कि पिछले 02 वर्षो से भीमताल में छिपकर रह रहा था, आज एसटीएफ टीम द्वारा भीमताम थाना क्षेत्र से जो कि पहाड़ी इलाका है, से इसकी गिरफ्तारी की गयी है। इस वर्ष अब तक उत्तराखण्ड एसटीएफ 13 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है जो पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे। आगे भी उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- करन भारती पुत्र स्व. सियाराम निवासी अलवाडा , बीसलपुर जनपद पीलीभीत उ0प्र0
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 227/20 धारा 363,366,376 भादवि व 5/6 पोस्को एक्ट थाना खटीमा जनपद ऊ.सिं.नगर

एस0टी0एफ0 टीम
1. उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
2. हे0का0(प्रो0) प्रकाश भगत( सर्विलाँस)
3. का0 जगपाल सिंह
4. का0 मनमोहन सिंह
5. का0 रियाज अख्तर
6. का0 राजेन्द्र सिंह मेहरा
7. का0 महेन्द्र गिरि
8. का0 किशोर कुमार
9. का0 सुरेन्द्र कनवाल