भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून: मानव अधिकार मंच समिति ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तिलक रोड स्तिथ साईं मंदिर में एक भव्य आयोजन किया जिसमें पर्यावरण की रक्षा और वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का बीड़ा उठाया।
इस अवसर पर श्यामा तुलसी के पौधे भी समिति की ओर से वितरित किए गए इस अवसर पर समिति के संरक्षक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ,समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजय वर्मा ने आये हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अपनी शुभकामनाएं दी और सब से उम्मीद जताई कृपया पर्यावरण की रक्षा के लिए जहां एक दूसरे को जागृत करने का काम करेंगे।
वही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया जाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर केशव पचौरी, भूपेंद्र कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र वर्मा, संजय गर्ग, शरद नागलिया ,कुलवीर सिंह त्यागी, अरुण खरबंदा ,सुखजीत कौर ,सत्य प्रकाश गोयल ,सचिन गुप्ता ,नीलम वर्मा ,संदीप खोसला ,पंकज जैन, रीना गिरोटी ,एडवोकेट वि.के गुप्ता, शिवा वर्मा,सौरव दुसेजा ,चन्द्र पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।सभी ने इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली और पॉलिथीन इस्तेमाल ना करने का प्रण लिया।
मानव अधिकार मंच समिति द्वारा इस संवाददाता को भी सम्मानित किया गया।