भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
केंद्र सरकार ने पैट्रोल ,डीजल व गैस के दामों में भारी कमी कर आमजन को पहुंचाई भारी राहत मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार
केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से आम आदमी को यह राहत मिली है, पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की नई रेट शनिवार की रात 12 बजे से लागू होगी।
साथ ही सरकार ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर में भारी कमी की गई है, सब्सिडी वाले सिलेंडर 200 रुपये कम में मिलेंगे,एक साल में सिर्फ सब्सिडी वाले 12 सिलेंडरों को ही सस्ता किया गया है।
केंद्र के इस जनहितकारी निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार।