विशेष

देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वधान में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जेठ महीने की संग्रांद

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जेठ महीने की संग्रांद

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वधान में महीने जेठ महीने की संक्रांद का कीर्तन श्रद्धा पूर्वक संगतो के सहयोग से मनाया गया
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई सुखपाल सिंह ने आसा जी की वार का शब्द गायन किया गुरु अर्जन देव महाराज जी के शहीदी पूरब को समर्पित श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ स्त्री सत्संग के द्वारा किए गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए हैड ग्रंथि भाई साहब शमशेर सिंह ने कहा कि जेठ के महीने में हमें उस परमात्मा के सामने अपना शीश झुकाना चाहिए जिसके सामने सारी सृष्टि अपना शीश झुकाते है क्योंकि उस प्रभु के साथ जुड़ने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं भाई गुरदयाल सिंह हजूरी रागी जत्था के द्वारा शब्द कीर्तन आगै सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता का गायन कर संगत को निहाल किया गया प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन महासचिव सरदार गुलजार सिंह जी वह सभी कमेटी सदस्यों द्वारा संगतो से विनती की गई कि सरदार सेवा सिंह मठारु जी की शीघ्र सेहत- मंदी के लिए चौपाई साहब जी के पाठ व अरदास की जाए कार्यक्रम के पश्चात संगतो ने गुरु का लंगर छका मंच का संचालन सरदार देवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन, सरदार गुलजार सिंह, सरदार जगमहेंद्र सिंह छाबड़ा, सरदार चरणजीत सिंह , सरदार मंजीत सिंह , सरदार सतनाम सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह राजा एवं गुरचरण सिंह रेणा आदि उपस्थित रहे।।