ब्रेकिंग

चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सीएम धामी की जालसाजों,ठगो पर पैनी निगाह

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर के अचानक चलाए ऑपरेशन में नकली नोटो के साथ दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 4 गिरफ्तार

टिहरी: मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना एक टास्क के रूप में लिया हुआ है क्योंकि वह लम्बे समय से चारधाम यात्रा को बडे पैमाने पर आयोजित कराने के लिए खाका तैयार किये हुये थे और उसी का परिणाम है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का एक बडा हुजूम उत्तराखण्ड में उमडने के लिए आतुर है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जालसाजों, ठगो पर अपनी पैनी निगाह रखी हुई है और पुलिस कप्तानों को आदेश दिये हुये हैं कि चारधाम मार्ग पर कोई भी जालसाज व ठग किसी श्रद्धालु या व्यापारी के साथ ठगी न कर पाये। मुख्यमंत्री के आदेश पर चारधाम मार्ग के जिलों की पुलिस एलर्ट है और इसी के चलते टिहरी के पुलिस कप्तान के अचानक चलाये ऑपरेशन में हरियाणा नम्बर की एक कार को जब रोका गया तो उसमें सवार युवकों के पास से नकली नोट बरामद हुये। हैरानी वाली बात यह है कि पकडे गये जालसाजों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही भी है जो चारधाम मार्गों पर नकली नोटों को चलाने के मनसूबे पालकर टिहरी पहुंचे थे।
पुलिस कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में लगातार सघन चैकिंग की जा रही है, और उन्होंने एक गुप्त सूचना मिलने के बाद एएसपी राजन सिंह को बताया कि हरियाणा नम्बर की एक कार में कुछ संदिग्ध लोगो के टिहरी में प्रवेश करने की गोपनीय सूचना मिली है इस सूचना पर राजन सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग को टीम के साथ चैकिंग करने के आदेश दिये। चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखते हुये अपना वाहन तेजी से निकालने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा उक्त कार (एचआर1०एसी-9147) वैगन आर को जबरन रोककर कार में बैठे चार व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से दो हजार रुपये के चार नकली नोट बरामद हुये। पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने बताया कि जालसाजों से की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गुडग़ांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं और बताया कि उन्हें पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते है अत: हम लोग रुद्रप्रयाग तक गये थे जहां से उन्होने वापसी के दौरान कई जगह नकली चलाये थे अब हमारी योजना जाली नोटों की बडी खेप लेकर उसको यहां चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी, पूछताछ में यह भी प्रकाश मे आया कि एक अभियुक्त सचिन दिल्ली पुलिस मे आरक्षी के पद पर नियुक्त है अभियुक्त गणों से विभिन्न स्थानों पर दिये गये जाली नोटों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कप्तान ने बताया कि पकडे गये जालसाजों में सोनीपत हरियाणा निवासी सचिन, हितेश, दीपक कुमार और मोहित शामिल हैं जिनसे पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने कहां-कहां नकली नोट चलाये।