देहरादून। दिल्ली के लिए बीएस-4 साधारण बसों का संचालन बंद होने के 24 घंटे बाद मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वोल्वो बसों का संचालन भी ठप हो गया। परिवहन निगम के पास कुल 52 वोल्वो हैं, जिनमें अब केवल 12 बीएस-6 बसें ही ऐसी हैं, जो दिल्ली जा सकती हैं।ऐसे में 40 बसें फिर खड़ी हो गई हैं। हालांकि, मंगलवार सुबह 11 बजे तक निगम ने बीएस-4 वोल्वो बसों का दून से दिल्ली के लिए संचालन किया, लेकिन सात बसें भेजने के बाद दिल्ली सरकार की चेतावनी पर निगम ने बाकी बसों का संचालन रोक दिया। वोल्वो बसों पर रोक के बाद निगम ने इन बसों की आनलाइन टिकट बुकिंग पर भी रोक लगा दी है।
सबसे बड़ा झटका सुपर डीलक्स वोल्वो बसों से लगा
बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों पर दिल्ली में संचालन पर लगे प्रतिबंध के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम को सबसे बड़ा आर्थिक झटका सुपर डीलक्स वोल्वो बसों से लग रहा है। प्रतिबंध से पहले देहरादून से दिल्ली के लिए 27 और दो बसें गुरुग्राम के लिए संचालित हो रही थी, जो अब केवल सात रह गई हैं।देहरादून की ओर से जाने वाली वोल्वो बसों की समय-सारणी में घंटों के अंतराल की अवधि फिर भी कम है, लेकिन दिल्ली से आने वाली बसों में यह अंतराल सात घंटे का हो गया है। पहले हर घंटे वोल्वो बस चल रही थी, लेकिन दिल्ली से दोपहर 12 बजे के बाद सीधे शाम सात बजे वोल्वो बस है। जिससे उच्च श्रेणी व उच्च मध्यम श्रेणी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-गुरुग्राम के लिए सात वोल्वो
दून से दिल्ली के लिए अब केवल 33 बसें
देहरादून से दिल्ली के लिए परिवहन निगम की अब केवल 33 बसें रह गई हैं, जबकि प्रतिबंध से पूर्व 150 बसों का नियमित संचालन हो रहा था। वर्तमान में निगम के पास 23 अनुबंधित सीएनजी साधारण, तीन बीएस-6 व सात बीएस-6 वोल्वो हैं, जो दून से दिल्ली भेजी जा रही। कालसी, पांवटा-साहिब, भाऊवाला, बालावाला आदि से दिल्ली जाने वाली बीएस-4 साधारण बस सेवाओं का संचालन मोहननगर तक किया जा रहा है। देहरादून से मोहननगर के लिए 17 अन्य साधारण बसें भी संचालित की जा रही हैं।
मथुरा भेजी जयपुर वाली बस
दून से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाली साधारण बसों को सोमवार से ही पैरिफेरल हाईवे से भेजा जा रहा है, लेकिन मंगलवार को जयपुर जाने वाली बस को वाया अलीगढ़ होते हुए मथुरा के लिए संचालित किया गया। जयपुर वाली बस शाम सात बजे संचालित हो रही थी, लेकिन मथुरा के लिए इस बस का समय बदलकर साढ़े चार बजे कर दिया गया है। वहीं, जयपुर व खाटूश्यामजी बस सेवा फिलहाल बंद कर दी गई हैं।