uttarkhand

38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25 हजार लोगों के शिरकत करने का अनुमान…जुबिन, पवनदीप और पांडवाज देंगे प्रस्तुति

38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25 हजार लोगों के शिरकत करने का अनुमान है। इनमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर ही करीब 16 हजार लोग रहेंगे। इनके अलावा तीन हजार के आसपास कलाकार हैं। इस दौरान बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण होंगे।

महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल के बीच में 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल बनी है, जिसके जरिए स्टेडियम के हर कोने से वीडियो शो देखा जा सकेगा। इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ तीन लेवल का स्टेज तैयार है, जिस पर तीन हजार से अधिक कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। करीब 15 सौ लाइटों की मदद से भव्य लाइट शो होगा। उसके बाद आतिशबाजी शो से समारोह की रात को रंगों से भरा जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हिमालय को आवाज (नैरेटर) बनाकर किया जाएगा, जिसमें करीब पांच से सात मिनट राज्य के समृद्ध गौरव का वर्णन होगा। समारोह की थीम देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्य जीव और हिमालय पर आधारित होगी।

पीटी ऊषा देहरादून पहुंचीं, खेल तैयारियों का लिया जायजा
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा सोमवार को ही देहरादून पहुंच गई हैं। दून एयरपोर्ट पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें राज्य की खेलों तैयारियों और भव्य आयोजन की रूपरेखा के बारे में बताया। अन्य मुख्य अतिथि भी मंगलवार दोपहर तक दून पहुंच जाएंगे। समारोह की थीम देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्य जीव और हिमालय पर आधारित होगी।

जाओ और खेल फलक पर छा जाओ
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए संदेश दिया कि, जाओ और खेल फलक पर छा जाओ। उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में हम खेल आयोजन के बेहतर से बेहतर जो दे सकते थे, हमने उसमें कोई कसर बाकी नहीं रखी। अब प्रदेश की टीमों से अपेक्षा है कि वे अपने दमदार प्रदर्शन से देवभूमि को गौरवांवित करें। इस बीच खेल मंत्री ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।

Related Articles

Back to top button